फिल्मों की खबरों और आलेख के लिए देखें- http://www.filmivilmi.com/
https://www.facebook.com/filmivilmi/
फिल्मों की खबरों और आलेख के लिए देखें- http://www.filmivilmi.com/
https://www.facebook.com/filmivilmi/
पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड-2
2017 में कई फिल्मों पर लगा पाक में बैन
आठ चर्चित भारतीय फिल्मों को नहीं मिली रिलीज की अनुमति
पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड की पहली सीरिज में फिल्मी-विल्मी ने आपको उन बॉलीवुड फिल्मों के बारे में बताया, जिन्हें इस साल यानी 2018 में पाकिस्तान ने अपने यहां प्रदर्शन की मंजूरी नहीं दी. इस कड़ी में आज पेश है 2017 में पाकिस्तान में बैन हुई बॉलीवुड फिल्मों की जानकारी. 2017 संभवत: ऐसा साल रहा है, जिसमें पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगाया. यही नहीं इस साल तीनों खान्स यानी सलमान, आमिर और शाहरूख की फिल्में भी बैन की इस लिस्ट में शामिल थीं, जबकि पाकिस्तान में इनकी फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है. कुल मिलाकर तकरीबन आठ चर्चित फिल्में ऐसी रहीं, जिन्हें पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति नहीं मिली. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में-
1. ट्यूबलाइट
इंडो-चाइना वार पर बेस्ड सलमान खान की ट्युबलाइट को भी पाकिस्तान में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिली. हालांकि ट्युबलाइट को पाकिस्तान में रिलीज न होने देने के पीछे वहां के स्थानीय डिस्ट्रिब्यूटरों का हाथ था. जिन्हें आशंका थी कि ट्युबलाइट के रिलीज होने से उनकी अपनी फिल्मों की कमाई कम हो जाएगी. गौरतलब है कि पाकिस्तान में भी सलमान खान के फैंस की संख्या काफी ज्यादा है.

2. टाइगर जिंदा है
पाकिस्तान में सलमान खान के प्रशंसकों की भारी तादाद के बावजूद कोई न कोई अड़चन आ जाती है, जिससे उनकी फिल्मों के वहां प्रदर्शन पर रोक लग जाती है. ट्यूबलाइट के अलावा टाइगर जिंदा है को भी पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति नहीं मिली. वजह बताई गई कि ये फिल्म पाकिस्तान विरोधी है. वहां के सेंसरबोर्ड को फिल्म के कई सींस पर कड़ी आपत्ति थी.

3. बेगम जान
भारत-पाकिस्तान के बंटवारे पर बेस्ड फिल्म बेगम जान भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई. बंटवारे की पृष्ठभूमि होने के चलते पाकिस्तान सेंसर बोर्ड ने अपने यहां इसके प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी. पाकिस्तान के इस फैसले से दुखी निर्माता महेश भट्ट ने कहा था कि पहले उन्हें फिल्म देखनी चाहिए थी, फिर फैसला लेते.

4. दंगल
दुनियाभर में कमाई करनेवाली आमिर खान की दंगल भी पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने पाई. दंगल की रिलीज से पहले उरी हमले और मनसे द्वारा बॉलीवुड में काम करनेवाले पाक कलाकारों के विरोध को लेकर पाकिस्तान ने भारतीय फिल्मों की अपने यहां रिलीज पर रोक लगा दी थी. हालांकि कुछ ही दिन में ये रोक हट गई, लेकिन पाकिस्तान को दंगल में इस्तेमाल भारतीय झंडे और राष्ट्रगान पर आपत्ति थी, उसने इन्हें हटाने की मांग की, जिसे आमिर ने स्वीकार नहीं किया.

5. नाम शबाना
नीरज पांडेय की फिल्म नाम शबाना को भी पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति नहीं मिली. तापसी पन्नू स्टारर ये फिल्म आतंकवाद पर बेस्ड थी. पाकिस्तान का आरोप था कि फिल्म में पाकिस्तान की गलत छवि दिखाई गई है. हालांकि पहले फिल्म को प्रदर्शन की अनुमति मिली थी.

6. रईस
बॉलीवुड के बादशाह यानी शाहरूख खान का पाकिस्तान में भी कम जलवा नहीं है. करोड़ों फैन्स हैं वहां, बावजूद उनकी फिल्म रईस को भी पाकिस्तान में प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी गई. रईस को बैन करने के पीछे पाकिस्तान का तर्क था कि यह फिल्म मुसलमानों की गलत छवि पेश करती है.

7. जॉली एलएलबी-2
2017 में ही आई अक्षय कुमार स्टारर जॉली एलएलबी-2 पर भी पाकिस्तान ने बैन लगा दिया था. फिल्म में कश्मीर मुद्दे को दिखाये जाने के चलते इसे पाकिस्तान ने रिलीज की मंजूरी नहीं दी.

8. पार्टीशन- 1947
गुरिंदर चढ्ढा की फिल्म पार्टीशन-1947 हालांकि पूरी तरह से बॉलीवुड नहीं , बल्कि हॉलीवुड फिल्म है, जिसे भारत से बाहर वायसराय हाउस के नाम से रिलीज किया गया. लेकिन बॉलीवुड कलाकारों की मौजूदगी और फिल्म की पृष्ठभूमि इसे भारतीय फिल्म ही बनाती है. उपर से भारत में इसे पार्टीशन-1947 के अलग नाम से भी रिलीज किया गया था. बहरहाल विभाजन के मुद्दे पर बनी ये फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई. पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इसकी अनुमति नहीं दी. फिल्म में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की महत्वपूर्ण भूमिका थी.

Comments