Skip to main content

पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड-1

फिल्मों की खबरों और आलेख के लिए देखें- http://www.filmivilmi.com/
                                                               https://www.facebook.com/filmivilmi/
                              पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड-1


दो दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा चुका है पाकिस्तान
साल के दो महीने में तीन बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में बैन
दुनिया और सिनेमा के ग्लोबल होने के बाद बॉलीवुड भी हिंदुस्तान की सरहद से बाहर निकला और अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के साथ उसका रिश्ता अजीबोगरीब रहा है. क्योंकि एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्मों को जहां पूरी दुनिया में प्यार मिल रहा है और वो हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान उन्हें बैन करने में लगा है. हालिया रिलीज अय्यारी से लेकर ऐसी फिल्मों की फेहरिस्त बड़ी लंबी है, जिन्हें पाकिस्तान ने अपने यहां रिलीज नहीं होने दिया. जबकि देखा जाय तो पाकिस्तान में बॉलीवुड स्टार्स और बॉलीवुड फिल्मों का क्रेज वहां के स्टार और फिल्मों से ज्यादा है. यही नहीं पाकिस्तानी स्टार्स में भी बॉलीवुड के प्रति दीवनगी साफ नजर आती है. कई पाकिस्तानी कलाकार बॉलीवुड में काम कर चुके हैं. यानी साफ है पाकिस्तान की सरकार और उसकी सियासत ही है जो बॉलीवुड के पाकिस्तानी फैन्स के रास्ते में बैन की दीवार खड़ी कर देती है. और यही चीज पाकिस्तान का बॉलीवुड के साथ हेट और लव का रिश्ता बना डालती है. ऐसी बॉलीवुड फिल्मों की संख्या तीस से ज्यादा है, जिन्हें पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति नहीं मिली. सिर्फ साल 2018 में ही अबतक तीन फिल्मों को पाकिस्तान अपने यहां बैन कर चुका है, जबकि साल की अभी शुरूआत हुई है. इस आलेख की पहली कड़ी में जिक्र उन तीन फिल्मों का ही, जो इस साल पाकिस्तान में रिलीज नहीं होने पाई-

1. अय्यारी (2018)Aiyyari_3g.jpg

किसी बॉलीवुड फिल्म को पाकिस्तान में प्रदर्शन की अनुमति नहीं मिलने का ताजा मामला मोनज वाजपेयी और सिद्धार्थ मलहोत्रा के अभिनय से सजी फिल्म अय्यारी का है. सेना की पृष्ठभूमि पर बनी इस फिल्म के कंटेट को लेकर पाकिस्तान को आपत्ति है. गौरतलब है कि नीरज पांडेय की ये तीसरी फिल्म है, जिसे पाकिस्तान ने बैन किया है. उन फिल्मों की चर्चा आगे होगी.

2. पैडमैन (2018)          padman2.jpg

अय्यारी के बैन होने से महज चंद रोज पहले अक्षय कुमार, राधिका आप्टे और सोनम कपूर स्टारर पैडमैन को भी पाकिस्तान में रिलीज की अनुमति नहीं दी गई. पाकिस्तान के मुताबिक ये फिल्म जनता को पसंद नहीं आएगी और ये उनके खिलाफ है. पैडमैन के प्रति विरोध इतना था कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को देखने की जहमत तक नहीं उठाई. पैडमैन के डाइरेक्टर आर. बाल्कि इससे काफी नाराज भी दिखाई दिए थे. पैडमैन पर बैन को लेकर पाकिस्तानी महिलाओं ने भी गुस्सा जाहिर किया था.
3. पद्मावत (2018)         padmavat.jpg
इस साल पाकिस्तान में बॉलीवुड फिल्मों को बैन करने की शुरूआत संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावत से हुई. फिल्म में अलाउद्दीन खिलजी के कैरेक्टर को काफी निगेटिव दिखाया गया है. इसे लेकर पाकिस्तान को आपत्ति थी और उसने अपने यहां फिल्म की रिलीज की अनुमति नहीं दी. हालांकि पद्मावत को लेकर भारत में भी काफी हंगामा हुआ और फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग उठी थी. हंगामें के चलते ही इसकी रिलीज डेट बढ़ती गई और आखिरकार 25 जनवरी को रिलीज हुई.
(पाकिस्तान में और कौन-कौन बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में बैन हुई हैं, इसे बताएंगे आलेख की अगली कड़ी में)
                                                                                                                  http://www.filmivilmi.com/

Comments

Unknown said…
Ram Murari Ji namaskar. Mai Dr Abhinav. Please speak to me today as soon as you see this message

Popular posts from this blog

आमिर, पीपली लाइव और किसान...

पीपली लाइव हिट हो गई... आमिर खान की पिछली फिल्मों की तरह ही पीपली लाइव भी रिलीज से पहले ही इतनी सुर्खियां बटोर ले गई की हिट हो गई... आमिर खान अपनी फिल्मों की मार्केटिंग का फंडा खूब जानते हैं... बाजार की फिलॉसफी कहती है कि प्रोडक्ट नहीं प्रोडक्ट का विज्ञापन मायने रखता है... आमिर खान बाजार के इसी फार्मूले पर चले और कामयाब रहे... महज तीन करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म के प्रचार पर उन्होने सात करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की... और फिर भी फायदे में हैं... रिलीज से पहले ही पीपली लाइव कई करोड़ की कमाई कर चुकी है, जो यकीनन आगे और बढ़ेगी ही... जाहिर है आम जनता को खून का आंसू रुलाने वाली महंगाई डायन का असर आमिर खान ने अपनी फिल्म पर नहीं पड़ने दिया... पीपली लाइव वाकई लीक से हटकर बनी एक संजीदा फिल्म है... और यकीनन ये फिल्म आमिर खान के कद को और ऊंचा ही करेगी... लेकिन सवाल है कि ये फिल्म उन किसानों का कितना भला करेगी, जो कर्ज के बोझ तले भूखमरी से निजात के लिए खुदकुशी करने पर मजबूर हो जाते हैं... इसे शायद बाजार का ही दबाव कहें या मार्केटिंग का नुस्खा कि फिल्म की कहानी में भूखमरी के शिकार किसानों ...

बनारस… जिंदगी और जिंदादिली का शहर

(बनारस न मेरी जन्मभूमि है और न ही कर्मभूमि... फिर भी ये शहर मुझे अपना लगता है... अपनी लगती है इसकी आबो हवा और पूरी मस्ती के साथ छलकती यहां की जिंदगी... टुकड़ों-टुकड़ों में कई बार इस शहर में आया हूं मैं... और जितनी बार आया हूं... कुछ और अधिक इसे अपने दिल में बसा कर लौटा हूं... तभी तो दूर रहने के बावजूद दिल के बेहद करीब है ये शहर... मुझे लगता है कि आज की इस व्यक्तिगत महात्वाकांक्षाओं वाले इस दौर में, जहां पैसा ज्यादा मायने रखने लगा है, जिंदगी कम... इस शहर से हमें सीखने की जरुरत है...इस बार इसी शहर के बारे में...) साहित्य में मानवीय संवेदनाओं और अनुभूतियों के नौ रस माने गये हैं... लेकिन इसके अलावा भी एक रस और है, जिसे साहित्य के पुरोधा पकड़ने से चूक गये... लेकिन जिसे लोक ने आत्मसात कर लिया... वह है बनारस... जीवन का दसवां रस... जिंदगी की जिंदादिली का रस... जिसमें साहित्य के सारे रस समाहित होकर जिंदगी को नया अर्थ देते हैं... जिंदगी को मस्ती और फक्कड़पन के साथ जीने का अर्थ... कमियों और दुख में भी जिंदगी के सुख को तलाश लेने का अर्थ़... बहुत पुराना है बनारस का इतिहास... संभवतः सभ्यता के वि...