Skip to main content

ऑक्टोपस पॉल... आई हेट यू...!



‘ऑक्टोपस पॉल... आई हेट यू...! दुनिया के सबसे रोमांचक खेल के सबसे रोमांचक मैच का सारा रोमांच तुमने खत्म कर दिया...!’...वैसे तो किसी बेजुबान जानवर को नापसंद करने का कोई मतलब नहीं है, लेकिन इंसानी फितरत ने इस आठ पैरों वाले जानवर ऑक्टोपस का ऐसा इस्तेमाल किया है, कि वर्ल्ड कप फुटबॉल के फाइनल में मैच रेफरी की मैच खत्म होने की घोषणा करती व्हीसिल जैसे ही बजी, मुंह से यही शब्द निकले... एक्स्ट्रा टाइम के आखिरी क्षणों में किए गए गोल की वजह से स्पेन ने बाजी जीत ली थी... वो फुटबॉल की दुनिया का नया बादशाह बन गया था... लेकिन इस जीत के नायक स्पेन के खिलाड़ी नहीं बने... और न ही कोच, जिन्होने बड़ी मेहनत से अपनी टीम को तराशा था... बल्कि इस जीत का और 2010 के इस पूरे फुटबॉल वर्ल्ड कप का हीरो घोषित हुआ आठ पैरों वाला जानवर ऑक्टोपस पॉल, जिसकी भविष्यवाणी सच साबित हुई... ऑक्टोपस पॉल और उसकी भविष्यवाणियां मीडिया की सबसे बड़ी सुर्खियां रही... खेल से बढ़कर... खिलाड़ियों से बढ़कर...
हालांकि ऐसा नहीं था कि स्पेन और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबले में रोमांच और जुनून की कोई कमी थी... मैच कांटे का था... दोनों टीमें बराबरी की थी... उनका अटैक और डिफेंस दोनों सांसे रोक देने वाला था... लेकिन धड़कने बढ़ा देने वाले इस मैच का सारा जुनून और रोमांच ऑक्टोपस के आठ पैरों में जकड़ कर दम तोड़ गया... मैच में कौन जीतेगा इससे ज्यादा लोगों की उत्सुकता ये जानने में रही कि स्पेन की जीत की घोषणा वाली ऑक्टोपस पॉल की भविष्यवाणी सही साबित होती है कि नहीं... और इस उत्सुकता ने फुटबॉल के रोमांच और जुनून पर ब्रेक लगा दिया... मीडिया में स्पेन की जीत के साथ ऑक्टोपस पॉल के जीत की ब्रेकिंग चलने लगी... फुटबॉल गौण हो गया... आधारहीन तर्कों पर टिकी भविष्यवाणी महत्वपूर्ण... टीवी से लेकर प्रिंट तक हर जगह ऑक्टोपस पॉल ही छाया रहा...
यहां सवाल ये नहीं है कि ऑक्टोपस पॉल ने जो भविष्यवाणियां की वो कितनी सही साबित हुई... बल्कि सवाल ये है कि आखिर एक ऐसे जानवर की भविष्यवाणी पर कैसे विश्वास किया जा सकता है, जिसे न तो भौगोलिक सीमाओं में बंटे देशों के बारे में पता होगा और न ही फुटबॉल के बारे में... और ऑक्टोपस पॉल की सच साबित हुई तमाम भविष्यवाणियों के बावजूद सवाल ये भी कि आखिर इनका तार्किक आधार क्या है... और इन सबसे बड़ा सवाल ये कि अगर ये मान भी लिया जाय कि ऑक्टोपस पॉल को सचमुच मैच के बारे में पता था तो क्या ये मैच पहले से फिक्स था... कुदरत की तरफ से... और अगर ऐसा है कि सबकुछ कुदरती तौर पर फिक्स है तो फिर इंसानी कवायदों का मतलब क्या...
बहरहाल अब डर है कि कहीं आगे फुटबॉल के मैच या कोई और खेल इस ऑक्टोपस या और किन्ही जानवरों की भविष्यवाणियों के साए तले ही न खेले जायं... इस फुटबॉल वर्ल्डकप में ऑक्टोपस पॉल के चर्चा में आने के बाद ही तो सिंगापुरी तोते और आस्ट्रेलियाई मगरमच्छ भी नए भविष्यकवक्ता के रुप में उभर गए... जानवरों के सिक्स्थ सेंस की बातें होने लगी... डर ये भी कि भारत जैसे देश में जहां पहले से ही ज्योतिषियों और बाबाओं का बोलबाला है जानवरों के रुप में नए भविष्यवक्ताओं की बाढ़ न आ जाय... और हिंदुस्तानी मीडिया जो ऐसी हर अनहोनी या बेसिर पैर की बातों में अपनी टीआरपी और सेलिंग ढूंढता रहता है, इन नए भविष्यवक्ताओं और ज्योतिषाचार्यों का अघोषित प्रवक्ता बनकर उनका गुणगान करने में न लग जाय... जरा सोचिए अगर ऐसा हुआ तो क्या होगा... फिर हर क्रिकेट मैच से पहले (क्रिकेट इसलिए कि हिंदुस्तान में क्रिकेट ही बिकता है) हर चैनल पर कोई ऑक्टोपस बाबा, तो कोई संत तोताराम... तो कोई साध्वी बिल्ली... तो कोई महात्मा घड़ियाल ये भविष्यवाणी करता फिरेगा कि इस मैच में भारत जीतेगा या हारेगा... या फिर तेंदुलकर सेंचुरी लगाएंगे कि क्लीन बोल्ड हो जाएंगे... तेंदुलकर की अब तक का सारा खेल सारी कामयाबी इन नए भविष्यवक्ताओं के आगे पानी भरने लगेंगी... और सिर्फ क्रिकेट ही क्यों फिर तो ज्योतिष के ये नए सितारे हर मामले और हर क्षेत्र में भविष्यवाणियां करते फिरेंगे... और अब जरा ये सोचिए की अगर ऐसा हुआ तो बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर (कल के भारत की आनेवाली तस्वीर) कैसी होगी...

नोट- वैसे ऑक्टोपस पॉल ने एकबात और साबित की है कि तांत्रिकों, ज्योतिषियों और अंधविश्वासियों वाले देश के रुप में हिंदुस्तान को हिकारत की निगाहों से देखनेवाले पश्चिमी देश भी इस मामले में कम नहीं बल्कि हिंदुस्तान से दो कदम आगे ही हैं... अंधविश्वासों की उनकी साड़ी हमारी साड़ी से कम दागदार नहीं है... पश्चिमी देशों की खुली इस कलई से हम अपनी पीठ थपथपा सकते हैं... आप भी थपथपाइए, लेकिन इस सवाल के साथ कि क्यों और कबतक...

Comments

दुनिया के सबसे रोमांचक खेल के सबसे रोमांचक मैच का सारा रोमांच तुमने खत्म कर दिया...!
सही है !!
Udan Tashtari said…
हिट तो रहा पॉल फिर भी विश्व भर में...
अगर मीडिया को ऑक्टोपस बाबा ने टीआरपी दे दी होगी....तो आपकी आशंका बिल्कुल सही है..जल्दी ही भारत-पाकिस्तान वार्ता पर भी कोई तोता या फिर भैंस डकार दे कि इस बार पाकिस्तान के वार्ता सफल होगी या नहीं..वैसे भी ऑस्ट्रेलिया के चुनाव में गिलार्ड की जीत की भविष्यवाणी एक दूसरे ऑक्टोपस ने कर दी है..तो फिर इंडियन मीडिया जरूर नतीजे के इंतजार में होगा और पॉलिटिकल प्रेडिक्शन को बेचने की तैयारी होगी..

Popular posts from this blog

आमिर, पीपली लाइव और किसान...

पीपली लाइव हिट हो गई... आमिर खान की पिछली फिल्मों की तरह ही पीपली लाइव भी रिलीज से पहले ही इतनी सुर्खियां बटोर ले गई की हिट हो गई... आमिर खान अपनी फिल्मों की मार्केटिंग का फंडा खूब जानते हैं... बाजार की फिलॉसफी कहती है कि प्रोडक्ट नहीं प्रोडक्ट का विज्ञापन मायने रखता है... आमिर खान बाजार के इसी फार्मूले पर चले और कामयाब रहे... महज तीन करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म के प्रचार पर उन्होने सात करोड़ की भारी भरकम रकम खर्च की... और फिर भी फायदे में हैं... रिलीज से पहले ही पीपली लाइव कई करोड़ की कमाई कर चुकी है, जो यकीनन आगे और बढ़ेगी ही... जाहिर है आम जनता को खून का आंसू रुलाने वाली महंगाई डायन का असर आमिर खान ने अपनी फिल्म पर नहीं पड़ने दिया... पीपली लाइव वाकई लीक से हटकर बनी एक संजीदा फिल्म है... और यकीनन ये फिल्म आमिर खान के कद को और ऊंचा ही करेगी... लेकिन सवाल है कि ये फिल्म उन किसानों का कितना भला करेगी, जो कर्ज के बोझ तले भूखमरी से निजात के लिए खुदकुशी करने पर मजबूर हो जाते हैं... इसे शायद बाजार का ही दबाव कहें या मार्केटिंग का नुस्खा कि फिल्म की कहानी में भूखमरी के शिकार किसानों ...

बनारस… जिंदगी और जिंदादिली का शहर

(बनारस न मेरी जन्मभूमि है और न ही कर्मभूमि... फिर भी ये शहर मुझे अपना लगता है... अपनी लगती है इसकी आबो हवा और पूरी मस्ती के साथ छलकती यहां की जिंदगी... टुकड़ों-टुकड़ों में कई बार इस शहर में आया हूं मैं... और जितनी बार आया हूं... कुछ और अधिक इसे अपने दिल में बसा कर लौटा हूं... तभी तो दूर रहने के बावजूद दिल के बेहद करीब है ये शहर... मुझे लगता है कि आज की इस व्यक्तिगत महात्वाकांक्षाओं वाले इस दौर में, जहां पैसा ज्यादा मायने रखने लगा है, जिंदगी कम... इस शहर से हमें सीखने की जरुरत है...इस बार इसी शहर के बारे में...) साहित्य में मानवीय संवेदनाओं और अनुभूतियों के नौ रस माने गये हैं... लेकिन इसके अलावा भी एक रस और है, जिसे साहित्य के पुरोधा पकड़ने से चूक गये... लेकिन जिसे लोक ने आत्मसात कर लिया... वह है बनारस... जीवन का दसवां रस... जिंदगी की जिंदादिली का रस... जिसमें साहित्य के सारे रस समाहित होकर जिंदगी को नया अर्थ देते हैं... जिंदगी को मस्ती और फक्कड़पन के साथ जीने का अर्थ... कमियों और दुख में भी जिंदगी के सुख को तलाश लेने का अर्थ़... बहुत पुराना है बनारस का इतिहास... संभवतः सभ्यता के वि...

पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड-1

फिल्मों की खबरों और आलेख के लिए देखें-  http://www.filmivilmi.com/                                                                https://www.facebook.com/filmivilmi/                                पाकिस्तान में बैन बॉलीवुड-1 दो दर्जन से ज्यादा बॉलीवुड फिल्मों पर बैन लगा चुका है पाकिस्तान साल के दो महीने में तीन बॉलीवुड फिल्में पाकिस्तान में बैन दुनिया और सिनेमा के ग्लोबल होने के बाद बॉलीवुड भी हिंदुस्तान की सरहद से बाहर निकला और अपनी कामयाबी के झंडे गाड़े, लेकिन इस दौरान पाकिस्तान के साथ उसका रिश्ता अजीबोगरीब रहा है. क्योंकि एक तरफ जहां बॉलीवुड फिल्मों को जहां पूरी दुनिया में प्यार मिल रहा है और वो हर जगह अपना परचम लहरा रही हैं, पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान उन्हें बैन करने में लगा है. हालिया रिलीज अय्यारी से लेकर ऐसी फिल्मों की फेहरिस्त...